Type Here to Get Search Results !

Current Affairs Daily 01/01/2022 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर हिन्दी 2022

Current Affairs  Daily Quiz Today           करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर हिन्दी 01/01/2022 

प्रश्न.1. अंडर-19 एशिया कप एशिया कप 2021 का खिताब किसने जीता

उत्तर अंडर-19 एशिया कप 2021 भारत ने जीता , भारत ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराया यह टूर्नामेंट 1989 से अब तक 9 बार आयोजित हुआ है जिसमें भारत 8 बार विजेता रहा है इस इस टूर्नामेंट का आयोजन दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था भारत के कप्तान यश धूल है 

प्रश्न 2. किसी राज्य के नागरिक विवादास्पद सशस्त्र बल विशेष अधिकार कानून AFSA को हटाने का विरोध कर रहे है 

उत्तर. नागालैंड राज्य के नागरिक हफ्ता का विरोध कर रहे हैं 4 दिसंबर को उग्रवादी विरोधी अभियान के दौरान गलती से आम नागरिक की मौत हो गई थी केंद्र सरकार ने पूरे नागालैंड को डिस्टर्ब एरिया घोषित किया है और AFSA 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है 

प्रश्न 3. हाल ही में गुढ़ा वेस्ट चर्चा में था यह संबंधित है

उत्तर लिग्नाइट खनन हाल ही में राज्य सरकार लिग्नाइट आधारित थर्मल पावर प्लांट गुडा वेस्ट में लगाने की संभावना पर विचार कर रही है

प्रश्न 4. शरद महोत्सव 2021 का उद्घाटन व लोकार्पण कहां किया गया

उत्तर  माउंट आबू  

प्रश्न 5. रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है 

उत्तर  वीके त्रिपाठी 

रोजगार संबंधित समाचार व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए 👉क्लिक करें

प्रश्न 6. Edward O Wilson एडवर्ड ओ विल्सन जिनकी हाल ही में मृत्यू हुई है किस क्षेत्र से संबंधित थे

उत्तर एडवर्ड ओ विल्सन एक प्रसिद्ध बायोलॉजिस्ट थे इन्हें एंट मैन " The Ant Man " के नाम से भी जाना जाता था इनकी लिखी किताब सोशियोबायोलॉजी द न्यू सिंथेसिस  Sociobiology: The New Synthesis"विश्व प्रसिद्ध थी इन्हें दो बार पुलित्जर प्राइस दिया गया था

 प्रश्न 7. रेणुका बांध प्रोजेक्ट"Renukaji Dam Project "  किस राज्य से संबंधित है 

उत्तर  हिमाचल प्रदेश, यह गिरी नदी पर बन रहा है 

प्रश्न 8. "Gram Ujala programme"ग्राम उजाला योजना सम्बन्धित है

उत्तर  यह मिनिस्ट्री ऑफ पावर कि एक फ्लैगशिप योजना है इसके तहत Convergence Energy Service Limited (CESL) द्वारा उच्च क्वालिटी के LED BULB  ₹10 प्रति एलईडी की दर से उपलब्ध कराए गए हैं हाल ही में CSEL ने 5O लाख एलईडी बल का लक्ष्य पूरा किया 

प्रश्न 9. "India Out "कैंपेन क्या है 

उत्तर  मालदीप में सोशल मीडिया पर जारी एक प्रतिरोध इंडिया आउट कैंपेन मालदीप में पिछले 3 वर्ष से जारी है जिसका नेतृत्व पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन कर रहे हैं इनका आरोप है कि भारत सुरक्षा कॉर्पोरेशन के तहत मालदीप में अपनी सैन्य पहुंच बढ़ा रहा है 

प्रश्न 10. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस  कब बनाया जाता है 

उत्तर. 24 दिसम्बर 


रोजगार संबंधित समाचार व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए 👉क्लिक करें