प्रश्न 1. 25वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन कहां हुआ है?
उत्तर. 25 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन पुडुचेरी में हुआ राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को समाज सुधारक विचारक व यूथ आईकॉन स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है 1985 से प्रतिवर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है पुडुचेरी के वर्तमान मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी है
प्रश्न 2. भारत में कितनी भाषाओं को शास्त्रीय भाषा (Classical Language) का दर्जा प्राप्त है?
उत्तर. 6 भाषाएं तमिल ,संस्कृत, कन्नड़ ,तेलुगू ,मलयालम ,ओड़िया संस्कृति मंत्रालय द्वारा ओड़िया को 2014 में शामिल किया गया
प्रश्न 3. एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक Asian Infrastructure Investment Bank (AIIB)का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर. बीजिंग चीन, हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के भूतपर्व गवर्नर जनरल उर्जित पटेल को इस बैंक का वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है इस बैंक का गठन 2016 में हुआ था भारत का संस्थापक सदस्य देश है बैंक में चीन के बाद सबसे अधिक वोटिंग शेयर भारत का ही है
प्रश्न 4. कॉलेज शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने हेतु किस ऐप का शुभारंभ किया गया है?
उत्तर. ज्ञानदूत 2.0
प्रश्न 5. एनपीसीआई NPCI के अनुसार आधार सक्षम नगद निकासी लेनदेन की अधिकतम सीमा क्या तय की गई है?
उत्तर। 5 अधिकतम लेनदेन यह सीमा 15 जनवरी 2022 से लागू होगी
भर्ती परीक्षा सम्बंधी जानकारी के लिए क्लिक करे 👉 Join What's app
प्रश्न 6. वुल्फ ज्वालामुखी Wolf Volcano किस दीप समूह पर स्थित है?
उत्तर. वुल्फ ज्वालामुखी गेलापागोस दीप समूह की सबसे ऊंची चोटी है इसे माउंटबेटन के नाम से भी जानते हैं यह प्रशांत महासागर में स्थित है
प्रश्न 7. "Gateway to hell" गेटवे टू हेल क्या है और कहां स्थित है?
उत्तर. तुर्कमेनिस्तान का गेटवे टू हेल एक प्राकृतिक गैस का गड्ढा है जो मीथेन गैस के कारण पांच दशकों से जल रहा है
प्रश्न 8. वाटर मेट्रो प्रयोजना भारत के किस शहर में प्रारंभ हुई है
उत्तर. कोच्चि, कोच्चि जल मेट्रो परियोजना 19 का परिवहन परियोजना है जो कोची मेट्रो रेल लिमिटेड द्वारा संचालित है वाटर मेट्रो परियोजना शुरू करने वाला प्रथम शहर बन गया है
प्रश्न 9. आईएमएफ IMF का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर इसका मुख्यालय वाशिंगटन में है आईएमएफ एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान है जिसका घटन 27 दिसंबर 1945 को हुआ था जो सदस्य देशों में वैश्विक मौद्रिक सहयोग को बढ़ावा देने, अंतरराष्ट्रीय व्यापार को सुविधाजनक बनाने ,वित्तीय स्थिरता ,सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए काम करता है वर्तमान में इसके 190 सदस्य देश हैं
प्रश्न 10. इस वर्ष के गोल्डन ग्लोब पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए किसे दिया गया?
उत्तर. "The power of the dog" द पॉवर ऑफ द डॉग ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता इसके निर्देशक जेन केपियान को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया
भर्ती परीक्षा सम्बंधी जानकारी के लिए क्लिक करे 👇