Current Affairs Today करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर हिन्दी 7/1/2022
प्रश्न.1 NEO BANK क्या होता है?
उत्तर न्यू बैंक वे बैंक होते है जिनकी कोई ब्रांच नही होती ये अपने कस्टमर को बैंकिंग सेवा डिजिटल तरीक़े से , स्मार्टफोन, ऐप द्वारा प्रदान करवा
प्रश्र 2.INSACOG का घटन किस उद्देश्य से किया गया है?
उत्तर स्वास्थ मंत्रालय भारत सरकार ने CIVID 19 के विभिन्न स्टेंस कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए किया है
प्रश्न 3. तुलसी गोंडा TULSI GONDA की क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर तुलसी गोंडा एक प्रमुख एनवायरमेंटलिस्ट है जो कर्नाटका की halakki tribes से संबंधित है जिन्हें हाल ही में पदम श्री अवॉर्ड दिया गया है
प्रश्न 4. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकार के अनुसार भारत में चीतो का पुनर्वास कहा करवाया जाएगा?
उत्तर. मध्यप्रदेश के कूनो पाल अभ्यारण में अफ्रीका, निमीबिया से 8-12 चीतो को लाया जाएगा
प्रश्न 5. SPG स्पेशल प्रोटेक्सन ग्रुप कि स्थापना कब हुई थी?
उत्तर SPG की स्थापन 1985में की गई थी जिसे विशेष सुरक्षा अधिनियम 1988 द्वारा संसद से अधिनियमित किया गया Special Protection Group भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेवारी होती है" BLUE BOOK " में व्यापक दिशा निर्देश दिए गए हैं
रोजगार संबंधित समाचार व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए 👉 Join What's app Group
प्रश्न 6. उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय की राजभाषा कौन सी होती है
उत्तर संविधान के अनुच्छेद 348 (1)में प्रावधान किया गया है कि जब तक संसद कानून द्वारा उप बंद नहीं करती है उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय सभी कार्रवाई अंग्रेजी में की जाएगी
प्रश्न 7. प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के औपचारिक की करण (PMFME) योजना के तहत एक जिला एक उत्पाद (ODOP) के कौन से 6 ब्रांड जारी किए गए हैं?
उत्तर. खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ नेफेड (NEFAD)के साथ मिलकर एक जिला एक उत्पाद के 10 ब्रांड जारी करने का समझौता किया है इसके तहत 6 ब्रांड अमृत फल- गुरुग्राम हरियाणा ,कोरी गोल्ड- कोटा राजस्थान, कश्मीरी मंत्र -कुलगांव जम्मू कश्मीर ,मधु मंत्र- सहारनपुर उत्तर प्रदेश ,सोम दाना -ठाणे महाराष्ट्र, और दिल्ली बैक्स के होल व्हीट कुकीज -दिल्ली को लांच किया गया है यह उत्पाद लंबी SHELF-LIFE सुनिश्चित करते हैं और ताजा रहते हैं
प्रश्न 8.नलबन किस झील में स्थित है?
उत्तर नलबन द्वीप चिल्का झील में जो भारतीय उपमहाद्वीप की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है मे स्थित है इस दीप को वन संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत पक्षी अभ्यारण के रूप में अधिसूचित किया गया है
प्रश्न 9. जोजिला दर्रा कहां स्थित है
उत्तर जोजिला दर्रा लद्दाख के कारगिल जिले में स्थित एक ऊंचे पर्वत पर्वत दर्रा है यह लद्दाख को श्रीनगर और शेष भारत से जोड़ता है लद्दाख को प्रत्येक मौसम में जोड़ने के लिए जोजिला सुरंग का निर्माण किया जा रहा है यह सुरंग 14.15 किलोमीटर लंबी भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग होगी
प्रश्न 10. IUCN की ग्रीन स्टेटस प्रजातियां कौन सी होती हैं?
उत्तर ऐसी प्रजातियां जिनकी आबादी संरक्षण उपायों के कारण फिर से बढ़ने लग जाती हैं उन्हें ग्रीन स्टेटस प्रजातियां कहते हैं यह लाल सूची की पूरक होती हैं हाल ही में गुलाबी कबूतर- मोरिशियस , सुमात्राई गैंडा को ग्रीन स्टेटस प्रजातियों में शामिल किया गया है
प्रश्न. 11 DRDO की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर DRDO का 64वा स्थापना दिवस 01 जनवरी 2022 को मनाया गया DRDO की स्थापना 1958 में हुई थी , DRDO के वर्तमान निर्देशक DR G Satheesh Reddy है The DRDO is working many military areas aeronautics, armament,combet vehical , missiles, advance computing,cyber, quantum computing, artificial intelligence,life sciences and many more technology last year DRDO develop 2DG
2-DEOXY D GLUCOSE Which is used in treatment if COVID 19
रोजगार संबंधित समाचार व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए 👉 Join What's app Group
Current Affairs Today, current Affairs Quiz Today करेंट अफेयर्स क्विज हिन्दी प्रश्नोत्तरी