Current Affairs Quiz Today करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर हिन्दी 08 जनवरी 2022
प्रश्न 1. राजस्थान विश्व विद्यालय की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर . राजस्थान विश्वविद्यालय की स्थापना 8 जनवरी 1947 को हुई थी यह अंग्रेजो द्वारा स्थापित अन्तिम विश्वविद्यालय था जिसकी स्थापना राजपूताना यूनिवर्सिटी के रुप मे हुईं थी बाद मे 1956 में इसका नाम राजस्थान विश्वविद्यालय पड़ा , प्रथम गर्वनर जनरल सी राज गोपालचारी ने 20 फरवरी 1949 को इसके भवन की नींव रखी थी यूनिवर्सिटी के प्रथम चांसलर Dr G.C. Mahajani थे वर्तमान में राजीव जैन है
प्रश्न 2. 24th Conference on e-Governance (NCeG) 2021 का अयोजन कहा हुआ ?
उत्तर. Hyderabad on 7th – 8th February 2022 The theme of this Conference is “India’s Techade: Digital Governance in a Post Pandemic World”. Main Moto of this conference is Next generation Administrative Reforms to bring citizens and Government closer on Digital Platforms.
प्रश्न 3. न्यूनतम समर्थन मूल्य Minimum Support Price किसके द्वारा मंजूर किया जाता है
उत्तर . न्यूनतम समर्थन मूल्य , कृषि लागत एवम् मूल्य CACP आयोग की सिफारिशों पर आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी दी जाती है MSP कुल 22 फसलों के लिए जारी किया जाता है जिसमे 6 रबी , 14 खरीफ और दो वाणिज्य फसल शामिल होती है
प्रश्न 4. जापान ने हाल ही में किस देश के साथ RAA Reciprocal Access agreement साइन किया है
उत्तर. आस्ट्रेलिया के साथ,
प्रश्न 5. National air sports policy किस मंत्रालय ने जारी की है
उत्तर. M/o Civil Aviation ने
रोजगार संबंधित समाचार व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए 👉 Join What's app Group
प्रश्न 6. Jal Jeevan Mission जल जीवन मिशन ( JJM) किस मंत्रालय किस मंत्रालय की फ्लैगशिप योजना है
उत्तर. इस मिशन की शुरुआत 15 अगस्त 2019 को हुई थी जल जीवन मिशन योजना का मुख्य उद्देश्य 2024 तक सभी ग्रामीण घरों में पाइप जलापूर्ति "हर घर जल "सुनिश्चित करना है उन्हें पानी जैसी समस्या से ना गुजरना पड़े. जल जीवन मिशन की प्राथमिकता देश भर के सभी भागों में सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन के लिए जल शक्ति मंत्रालय को नोडल मंत्रालय नियुक्त किया है
प्रश्न 7. "Aquamation" किस से सम्बन्धित है?
उत्तर. यह मृत शरीर के निपटान हेतु एक पर्यावरण अनुकूल ज्वाला रहित तरीका है इस प्रक्रिया में मृत शरीर को एक सिलेंडर मे जल व क्षारीय द्रव के मिश्रण में डुबोया जाता है तथा 150 डिग्री सेंटीग्रेड तक गर्म किया जाता है इस प्रक्रिया को जल दाह संस्कार, हरित दाह संस्कार या रासायनिक दाह संस्कार भी कहते हैं एक्वामेशन aquamation also called alkaline hydrolysis in this process the dead body immersed in a mixture of water and string alkali in pressurized metal cylinder.
प्रश्न 8. National Water Award 2020 मे किस राज्य को प्रथम पुरस्कार दिया गया?
उत्तर. उत्तर प्रदेश को प्रथम पुरस्कार , राजस्थान की दुसरा जबकि तमिलनाडु को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ . राष्ट्रीय जल पुरस्कार जल शक्ति मंत्रालय द्वारा प्रदान किया जाता है इस पुरस्कार को देने का उद्देश्य जल संरक्षण को बढ़ावा देने, जल के उपयोग मे आधुनिक तकनीकी का प्रयोग करने तथा जन मानस में जल संरक्षण की भावना को बढ़ाने के लिए दिया जाता है
प्रश्न 9. "D-SIBs "शब्द सम्बन्धित है?
उत्तर. इसमें ऐसे बैंक आते हैं जिन्हें डूबने नहीं दिया जा सकता ऐसे बैंकों का आकार बहुत बड़ा होता है जिनकी जनभागीदारी अधिक होती है आरबीआई RBI प्रतिवर्ष ऐसे बैंकों की सूची जारी करती है इन बैंकों की संपत्ति जीडीपी के 2% से अधिक होती है इस समूह में SBI, ICICI,और HDFCबैंक शामिल है
रोजगार संबंधित समाचार व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए 👉 Join What's app Group
प्रश्न 10. "Omisure" ओमीश्योर क्या है?
उत्तर. ओमिक्रोन का पता लगाने के लिए भारत में निर्मित किट है जिसे टाटा मेडिकल एवं डायग्नोस्टिक द्वारा बनाया गया है
करेंट अफेयर्स क्विज, Current Affairs Today, करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर हिन्दी , Current Affairs Quiz