Type Here to Get Search Results !

Current Affairs Today करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर हिन्दी

Current Affairs Today करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर हिन्दी Current Affairs Quiz Today 10/01/2021 यूपीएससी और सभी राज्य सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स

प्रश्न 1. राजस्थान के किस अभ्यारण में चीते छोड़े जाएंगे? 

उत्तर. राजस्थान के 12 जिले के शेरगढ़ सेंचुरी में पांच अफ्रीकन चीते छोड़े जाएंगे मध्य प्रदेश के कूनो पालपुर के बाद शेरगढ़ में चीता छोड़ा जाएगा शेरगढ़ की परिस्थितियां जैसे घास के मैदान प्रेबस चीते के लिए अनुकूल है वही यहां परवन नदी में वोटिंग के साथ रियासत कालीन शिकारगाह नाहरिया माला से 3 किमी जंगल सफारी कराई जाएगी 

प्रश्न 2. December 2021 में जर्मनी का चांसलर किसे नियुक्त किया गया है? 

उत्तर. Olaf Scholz ओलाफ शोल्ज को जर्मनी का चांसलर नियुक्त किया गया है

प्रश्न 3. किस अनुच्छेद द्वारा निर्वाचन आयोग को आदर्श आचार संहिता mode of conduct लगाने की शक्ति प्राप्त है

उत्तर. अनुच्छेद 324 निर्वाचन आयोग को चुनावी राज्य में आदर्श आचार संहिता लगाने के लिए अधिकृत करता है 

प्रश्न 4. हाल ही में खबरों में रहा खूंटकट्टी (Khuntkatti law) कानून किस राज्य में लागू है 

उत्तर  झारखंड खूंटकट्टी प्रणाली भूमि के संयुक्त जोत की एक आदिवासी वंश आधारित प्रणाली है इसके अनुसार मुंडा आदिवासी जंगलों को पेड़ों को साफ कर खेती के लिए जमीन तैयार करते हैं यह जमीन पूरे कबीले की होती है 

प्रश्न 5. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2022 की थीम क्या घोषित की गई है?

उत्तर 'Integrated Approach in S &T for Sustainable Future ' 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है  

प्रश्न 6. देश के प्रथम ओपन रॉक संग्रहालय (open Rock Museum) का उद्घाटन किस राज्य में हुआ है? 

उत्तर.  हैदराबाद स्थित सीएसआईआर राष्ट्रीय भू भौतिकी अनुसंधान संस्थान 

प्रश्न 7. मॉन्ट्रिक्स रिकॉर्ड Montrix record किससे संबंधित है?

उत्तर. मॉन्ट्रिक्स रिकॉर्ड रामसर सम्मेलन के अंतर्गत एक स्वतंत्र हैं जो अंतर्राष्ट्रीय महत्व की ऐसी आर्द्र भूमिया wet land जो वर्तमान में संकट का सामना कर रही हो को चिन्हित करता है विशेषता मॉन्ट्रिक्स रिकॉर्ड ऐसी सूचीबद्ध रामसर साइटओं का एक रजिस्टर है जहां के परिस्थिति स्थिति में परिवर्तन हुआ है अथवा हो रहा है या तकनीकी विकास प्रदूषण या मानवीय हस्तक्षेप के परिणाम स्वरुप परिवर्तन होने की संभावना है  

प्रश्न 8. राष्ट्रीय युवा दिवस कब बनाया जाता है

उत्तर 12 जनवरी,इसी दिन स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जाती है 

प्रश्न 9. 'सी ड्रैगन 22 ' अभ्यास किससे संबंधित है?

उत्तर . सी ड्रैगन अमेरिका की अगुवाई में चल रहा एक बहुराष्ट्रीय सैन्य अभियान है हाल ही में भारत-ऑस्ट्रेलिया कनाडा जापान और दक्षिण कोरिया तीनों सेनाओं के बीच प्रशांत महासागर में यूएससी ड्रैगन 22 अभ्यास प्रारंभ हुआ  

भर्ती परीक्षा सम्बंधी जानकारी के लिए क्लिक करे 👇

                      Join What's app