General Science Important Objective Questions विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए समान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण बहुविकल्पी प्रश्न General Science All Exam Review Set -1 Human Body Important for RAS, RPSC, RSSB, SSC CGL, SSC CHSL, शिक्षक भर्ती परीक्षा, पुलिस कांस्टेबल, लेखाकार पटवारी कनिष्ठ लिपिक सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण वस्तु निष्ठ प्रश्न
RAS ,SI, SSC CGL, SSC CPO, SSC CHSL,शिक्षक भर्ती परीक्षा ,पुलिस कांस्टेबल ,लेखाकार कनिष्ठ लेखाकार ,पटवारी ,कनिष्ठ लिपिक भर्ती ,ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में पूछे गए जनरल साइंस के महत्वपूर्ण बहुविकल्पी प्रश्न सेट -1 , 30 प्रश्न मानव शरीर
SET-1 Human Body
1. मानव कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या होती है? (RPSC प्राध्यापक 2020)
(1) 44
(2)36
(3)46
(4)96
2. सूर्य प्रकाश के संपर्क में आने से मानव शरीर में कौन सा विटामिन उत्पन्न होता है? (राजस्थान पुलिस 8.11. 2020)
(1) A
(2)B
(3) C
(4)D
3. आंख का कौन सा हिस्सा पुतली के आकार को नियंत्रित करता है? (स्टेनोग्राफर परीक्षा 2021)
(1) कॉर्निया
(2) आइरिस
(3) रेटीना
(4) लेंस
4. मानव आंख की रेटिना पर बना प्रतिबिंब होता है (स्टेनोग्राफर परीक्षा 2021)
(1) आभासी और सीधा
(2) वास्तविक और उल्टा
(3) आभासी और उल्टा
(4) वास्तविक और सीधा
5. मानव मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है? (स्टेनोग्राफर परीक्षा 2021)
(1) मेडुला आबलगेटा
(2) अनुमस्तिक्स
(3) प्रमस्तिष्क
(4) इनमें से कोई नहीं
Govt Job WhatsApp Group 👉 Join Now
6. मानव मस्तिष्क में स्मृति से संबंधित भाग है (स्टेनोग्राफर परीक्षा 2021)
(1) कर्ण
(2) प्रमस्तिष्क
(3) अनु मस्तिष्क
(4) मेडुल अब्लागेटा
7. स्तनपायि में दूध उत्पादन को प्रेरित करने वाला हार्मोन कौन सा है? ( स्टेनोग्राफर परीक्षा 2021)
(1) ग्लूकागोन
(2) प्रोलेक्टिन
(3) प्रोजेस्ट्रोन
(4) एस्ट्रोजन
8. निम्न में से किस एंजाइम को आण्विक कैंची कहा जाता है? ( उप समादेष्टा 23.08.2020)
(1) लाइजेस
(2) एमाइलेज
(3) पेप्टाइडएज
(4) रिस्ट्रिक्शन एंडोन्यूक्लीज
9. जठर रस में होते हैं? (REET 2016)
(1) पेप्सिन, लाइपेस, रेनिन
(2) ट्रिप्सिन, लाइपेज, रेनिन
(3) ट्रिप्सिन, पेप्सिन, रेनिन
(4) पेप्सिन, ट्रिप्सिन, लाइपस
10. किसी स्वस्थ मनुष्य के शरीर का सामान्य ताप होता है
(1) 37 डिग्री सेंटीग्रेट
(2)37 केल्विन
(3) 37 फारेनहाइट
(4)97.5 डिग्री सेल्सियस
( स्वास्थ्य मनुष्य के शरीर का सामान्य ताप लगभग 37 डिग्री सेंटीग्रेड या 97.5 फारेनहाइट होता है)
Govt Job WhatsApp Group 👉 Join Now
11. एक व्यक्ति दुर्घटना में घायल हो गया उसके रक्त समूह की जांच के लिए समय नहीं है उसे निम्न में से कौन सा खून दिया जा सकता है? ( RAS pre 2015)
(1) O, +ve
(2)O,-ve
(3) AB, - ve
(4)AB, + ve
12. लार निम्न में से किसके पाचन में सहयोग करती है (RAS Pre 2012)
(1) स्टार्च
(2) प्रोटिन
(3) रेशे
(4) वसा
13. मीनामाता रोग का कारण है? (RAS Pre 2008)
(1) कैडमियम ,Cd
(2) पारा, Hg
(3) शीशा, Pb
(4) जस्ता, Zn
14. कौनसी ग्रन्थि दुग्ध निष्कासन हार्मोन ऑक्सीटोसिन का स्त्रावण करती है?( RAS Pre 2007)
(1) पीयूष ग्रन्थि
(2) थायराइड ग्रन्थि
(3) पैराथिरॉयड ग्रंथि
(4) एड्रिनल ग्रन्थि
( पीयूष ग्रन्थि मानव शरीर की सबसे अन्त स्त्रावि छोटी ग्रन्थि है इसे master ग्रन्थि भी कहते है इससे TSH,STH,ACTH,GH,LH, Oxitocin हार्मोन का स्त्रावण करती है)
आर्थिक एवम् सांख्यिकी विभाग, सांख्यिकी निदेशालय, राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक समीक्षा यह एक आर्थिक दस्तावेज है जिसे बजट के समय पेश किया जाता है जिसमें राज्य की आर्थिक स्थिति की जानकारी होती है प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से यह अतिमहत्वपूर्ण है डॉउनलोड करने के लिए 👉 Click Here
15. मनुष्यों में अवशन दर होती है?
(1) 36 प्रति मिनट
(2)10-12 प्रति मिनट
(3) 72 प्रति मिनट
(4)17-19 प्रति मिनट
Govt Job WhatsApp Group 👉 Join Now
16. मनुष्य में जैविक घड़ी कहलाती हैं?(RPSC, HM)
(1) पिनियल काय
(2) थायमस
(3) थायरॉयड
(4) पीयूष ग्रन्थि
17. शरीर में लाल रुधिर कानिकाओं की कमी को कहते हैं? (LDC-2018)
(1) ग्लायसिमिया
(2) लिपिडिमिया
(3) एनीमिया
(4) साइटोपिनिय
18.किस रक्त समूह को सार्वजनिक दाता कहा जाता है? (LDC-2018)
(1) AB+
(2)O+
(3) O -
(4)AB -
(O - यूनिवर्सल डॉनर तथा AB + यूनिवर्सल ग्राही कहलाता है)
19.Rh कारक संबंधित है? (LDC-2018)
(1) लार से
(2) रक्त से
(3) लसीका से
(4) मूत्र से
20. हिमोग्लोबिन में निम्न धातु होती हैं?(LDC-2018)
(1) मैग्नीशियम Mg
(2) आयरन Fe
(3) कैल्शियम Ca
(4) कोबाल्ट Co
Govt Job WhatsApp Group 👉 Join Now
21. निम्न में से कौनसी मानव शरीर में एक अंत: स्त्रावि ग्रन्थि नहीं है (Rajasthan Police 2018)
(1) पीयूष ग्रन्थि
(2) लार ग्रन्थि
(3) थायरॉयड ग्रंथि
(4) अधिवक्र ग्रंथि
( अंत: स्त्रावि ग्रन्थि जिनके स्त्राव को ले जाने के लिए नलिका नहीं होती पीयूष ग्रन्थि, थायरॉयड ग्रंथि, पैरा थायरॉयड ग्रंथि, अधि वक्कर ग्रन्थि , बहि स्त्रावि ग्रन्थि जिनके स्त्राव को ले जाने के लिए नलिका होती है स्वेद ग्रन्थि, लार ग्रन्थि, स्तन ग्रन्थि, यकृत ग्रन्थि)
22. मानव शरीर का कोनसा हिस्सा पित रस को संग्रहित करता है (Rajasthan Police 2018)
(1) वृक्क
(2) लार ग्रन्थि
(3) पिताश्य
(4) वसा उतक
23. पाचक रसों में कौनसा अम्ल पाया जाता हैं (RPSC-2005)
(1) टैनिक अम्ल
(2) अमीनो अम्ल
(3) लैक्टिक एसिड
(4) हाइड्रो क्लोरिक अम्ल
24. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी हैं (RAS 2005)
(1) नाखून
(2) स्टेपीज
(3) जबड़े की हड्डी
(4) नाक की हड्डी
25. समान्य वयस्क मे कुल कितना रक्त होता है (PSI 2011)
(1) 5-6 लीटर
(2) 3-4 लीटर
(3) 8-10 लीटर
(4)10-12 लीटर
Govt Job WhatsApp Group 👉 Join Now
26. निम्न में से कौनसी ग्रन्थि सबसे बड़ी है(PSI 2011)
(1) यकृत
(2) पीयूष
(3) थायरॉयड
(4) अग्न्याशय
27. नवजात शिशु में कितनी हड्डियां होती हैं (PSI 2011)
(1) 206
(2)230
(3) 280
(4)300
28. हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला उपकरण है (PSI 2011)
(1) डायलाइसर
(2) पेसमेकर
(3) सीटी स्कैन
(4) ऑक्सीजनरेटर
29. मानव शरीर में इंसुलिन का संश्लेषण होता है ? (PSI2016)
(1) यकृत द्वारा
(2) थायरॉयड ग्रंथि द्वारा
(3) अग्न्याशय ग्रन्थि द्वारा
(4) छोटी आंत द्वारा
30. आयोडिन युक्त हार्मोन है (PSI 2016)
(1) एड्रिनिल
(2) इंसुलिन
(3) ग्लुकागॉन
(4) थायरॉक्सिन
Govt Job WhatsApp Group 👉 Join Now
General Science Important Objective Questions Human Body Set -2 👉 Click Here
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान सरकार द्वारा प्रकाशित दैनिक करेंट अफेयर्स Sujas E BULLETIN राजस्थान सुजस डेली करेंट अफेयर्स E बुलेटिन 👉 Download