General Science Important Objective Questions विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए समान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण बहुविकल्पी प्रश्न General Science All Exam Review Important for RAS, RPSC, RSSB, SSC CGL, SSC CHSL, शिक्षक भर्ती परीक्षा, पुलिस कांस्टेबल, लेखाकार पटवारी कनिष्ठ लिपिक सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठप्रश्न Human Body
RAS ,SI, SSC CGL, SSC CPO, SSC CHSL,शिक्षक भर्ती परीक्षा ,पुलिस कांस्टेबल ,लेखाकार कनिष्ठ लेखाकार ,पटवारी , कनिष्ठ लिपिक भर्ती ,ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में पूछे गए जनरल साइंस के महत्वपूर्ण बहुविकल्पी प्रश्न सेट - 2, 30 प्रश्न मानव शरीर
"Set- 2 Human Body"
1. वह कौनसा अंग है जिसमें तरल पदार्थ होता है जो एंजाइम नही है किन्तु पाचन में सहयोग करता है ( PSI 2016)
(1) अमाशय
(2) पिताश्य
(3) मूत्राशय
(4) अग्नाश्य
( पिताश् से क्षारीय द्रव पदार्थ निकलता है जिसमें कोई एंजाइम नही होता यह आमाशय से आने वाले भोजन का माध्यम अम्लीय से क्षारीय मे बदलता है)
2. मानव मे सामान्य प्रकुंचन दाब लगभग होता है?( महिला सुपरवाइजर 2016)
(1) 120 mm Hg
(2) 80 mm Hg
(3)60 mm Hg
(4)140 mm Hg
( प्रकुंचन दाब 120 तथा अनुशिथिलन दाब 80 mm Hg होता है)
3. किस रक्त समूह का व्यक्ति सर्वत्र ग्राही कहलाता है ( महिला सुपरवाइजर 2016)
(1) AB -
(2)O -
(3)AB+
(4)O +
4.RBC का कब्रिस्तान किसे कहते है? ( पशुधन सहायक 2018)
(1) यकृत
(2) हृदय
(3) पिलीहा
(4) आमाशय
5. किस शीरा में शुद्ध रक्त प्रवाहित होता है ( पशुधन सहायक 2018)
(1) जुगुलर वेन
(2) पल्मोनरी वेन
(3) स्पर्मेटिक वेन
(4) ऑप्टिक वेन
Govt Job WhatsApp Group👉 Join Now
6.RBC का जीवन काल होता है (पशुधन सहायक 2018)
(1) 120 दिन
(2)90 दिन
(3)60 दिन
(4)150 दिन
7. एक अणु हाइमोग्लोबिन कितने अणु ऑक्सीजन का परिवहन करता है ( पशुधन सहायक 2018)
(1) 2
(2)1
(3)3
(4)4
8. एक व्यस्क व्यक्ति द्वारा 24 घण्टे में मूत्र की लगभग कितनी मात्रा का उत्सर्जन किया जाता हैं (RAS 2008)
(1) 3 लीटर
(2)5 लीटर
(3)1.5 लीटर
(4)1 लीटर
9. मानव शरीर की सबसे लम्बी हड्डी किस अंग की होती है (SSC 2011)
(1) मेरूदंड
(2) जांघ, फीमर
(3) भुजा
(4) मुंह
10. रक्त के स्कंदन में सहायक विटामिन है?( PTET)
(1) Vit A
(2) Vit D
(3)Vit K
(4)Vit B
Govt Job WhatsApp Group👉 Join Now
11. एनीमिया रोग किस धातु की कमी से होता है ( SSC CGL 2013)
(1) आयरन Fe
(2) कैल्शियम Ca
(3) मेगनिश्याम Mg
(4) कॉपर Cu
12. मनुष्य नेत्र के किस भाग का प्रत्यारोपण संभव है (स्टेनोग्राफर 2011)
(1) सम्पूर्ण नेत्र
(2) रेटीना
(3) कॉर्निया
(4) कंजेक्टिवा
13. गर्भधारण परीक्षण में मूत्र में किस हार्मोन की उपस्थिति का परीक्षण किया जाता हैं ( स्टेनोग्राफर 2011)
(1) ADH
(2)PHL
(3)HCG
(4) OXITOCIN
14. नर के लक्षण देने वाला हार्मोन है ( स्टेनोग्राफर 2011)
(1) एस्ट्रोजन
(2) प्रोजेस्टीरान
(3) एंड्रोजन
(4) प्रोलेक्टिन
15. मानव शरीर का तापक्रम ( UPPSC 2015)
(1) जड़ों में घट जाता है
(2) गर्मियों मे बढ़ जाता है
(3) जड़ों में बढ़ जाता है
(4) ना जड़ों में घटता है ना गर्मियों मे बढता है
(मनुष्य homothermal होता है)
आर्थिक एवम् सांख्यिकी विभाग, सांख्यिकी निदेशालय, राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक समीक्षा यह एक आर्थिक दस्तावेज है जिसे बजट के समय पेश किया जाता है जिसमें राज्य की आर्थिक स्थिति की जानकारी होती है प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से यह अतिमहत्वपूर्ण है डॉउनलोड करने के लिए 👉 Click Here
Govt Job WhatsApp Group👉 Join Now
16. किसी वस्तु का प्रतिबिंब मानव नेत्र में कहा बनता है ( MPPSC 2015)
(1) रेटीना पर
(2) कॉर्निया पर
(3) प्यूपिल
(4) आइरिस पर
17. आंख के लैंस की फोकस दूरी परिवर्तित होती हैं ( SSC)
(1) पुतली
(2) सिलियरी मासपेसीय
(3) रेटीना
(4) आइरिस
18. मानव शरीर में रक्त का pH होता है
(1) 6.4
(2)4.8
(3)7.4 अल्प क्षरीय
(4)8.2
19. अनेक्छिक क्रियाएं मस्तिष्क के किस भाग से नियंत्रित होती हैं ( RPSC HM)
(1) अनुमस्तिष्क
(2) प्रमस्तिस्क
(3) मेडूला अब्लागेटा
(4) सभी
20. शरीर का तापक्रम नियंत्रण करता है (RPSC 2018)
(1) अनुमस्तिष्क
(2) प्रमस्तिस्क
(3) मेडूला अब्लागेटा
(4) हाइपो थेलेमस
Govt Job WhatsApp Group👉 Join Now
21. शरीर के किस अंग में पित का निर्माण होता है
(1) यकृत
(2) तिल्ली
(3) पिताश्य
(4) अग्न्याशय
22. मानव मस्तिष्क की स्मरण शक्ति किस भाग में होती है (RPSC TEC 2011)
(1) अनुमस्तिष्क, सेरीबेलम
(2) प्रमस्तिस्क , सेरिब्रम
(3) मेडूला अब्लागेटा
(4) सभी
23. मानव शरीर की सबसे छोटी ग्रन्थि होती हैं ( RAS 2010)
(1) एड्रिनल
(2) थायरॉयड
(3) अग्न्याशय
(4) पिट्यूटरी
24. वृक्क की संरचनात्म एवं क्रियात्मक इकाई है (HM 2012)
Ans नेफ्रोंस, वृक्क नलिका
25. कोनसा हार्मोन ' लड़ो या उड़ो ' हार्मोन कहलाता है(UPPSC)
(1) इंसुलिन
(2) एड्रिनलीन
(3) एस्ट्रोजन
(4) ऑक्सीटोसिन
( एड्रिनलिन हार्मोन एड्रिनल ग्रन्थि के मेडूला भाग से स्त्रावित होता है इसे संकटकालीन हार्मोन भी कहते है इसे करो या मरो, 4 S, 3 F हार्मोन r कहते है)
Govt Job WhatsApp Group👉 Join Now
General Science Important Objective Questions Human Body Set -1 👉 Click Here
General Science Important Objective Questions Set-3 Human Disease👉 Click Here
General Science Important Objective Questions Set-4 Human Nutrition👉 Click Here
General Science Important Questions Set-5 Environmental science ,Air Pollution👉 Click Here
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान सरकार द्वारा प्रकाशित दैनिक करेंट अफेयर्स Sujas E BULLETIN राजस्थान सुजस डेली करेंट अफेयर्स E बुलेटिन 👉 Download