Type Here to Get Search Results !

Current Affairs Quiz Today करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर हिन्दी

Current Affairs Quiz Today  करेंट अफेयर्स क्विज Daily Current Affairs dated 20/12/2021

प्रश्न 1. अग्नि P "Again P" मिसाइल का परीक्षण कहा से किया गया  ? 

उत्तर: A P J अब्दुल कलाम दीप से 

प्रश्न 2. देश की पहली बुलेट ट्रेन कहा से कहा तक चलेगी?

 उत्तर: मुंबई अहमदाबाद के मध्य 

प्रश्र 3. विश्व बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021 "World Badminton चैंपियनशिप - 2021" रजत पदक विजेता है?  

उत्तर.   Kidambi Srikanth किडंबी श्रीकांत 1st Indian Male Shuttler to clinch a SILVER medal at the #WorldChampionships2021, Gold medal सिंगापर के Loh Kean Yan ने जीत 

प्रश्न. 4 "Project-15B" क्या है ?

उत्तर. भारतीय नौ सेना का मिशन जिसके तहत् चार युद्धपोत विशाखापत्तनम, मोरमुगाओ, इंफाल, सूरत का निर्माण पूर्ण स्वदेशी रूप से किया जाना है जो स्टील्थ तकनीकी युक्त है इनमे से विशाखापत्तनम नौ सेना में शामिल हो चुका है

प्रश्न.5 गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है

उत्तर 19 दिसंबर  , 60 वा हीरक जयंती समारोह 19 दिसंबर 2021 को आयोजित हुआ .

रोजगार संबंधित समाचार व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए 👉 Join What's app Group