Current Affairs Quiz Today करेंट अफेयर्स क्विज Daily Current Affairs dated 26/12/2021
करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर हिन्दी 26 December 2021
प्रश्न 1. गुड गवर्नेंस इंडेक्स 2021 "GGI -2021" में शीर्ष स्थान पर कौन सा राज्य है
उत्तर. गुड गवर्नेंस इंडेक्स 2021 में शीर्ष स्थान पर गुजरात व दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है गुड गवर्नेंस इंडेक्स प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर हर साल सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है
प्रश्न 2. जवाहर बुर्ज कहां स्थित है
उत्तर. भरतपुर के लोहागढ़ दुर्ग में स्थित है 1 फीट मोटे इस लोहा स्तंभ पर भरतपुर के राजाओं की वंशावली अंकित है
प्रश्र 3. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI की स्थापना किस वर्ष हुई थी
उत्तर. बीसीसीआई की स्थापना दिसंबर 1928 में एक सोसाइटी के रूप में हुई थी इसके प्रथम अध्यक्ष ब्रिटिश मूल के ग्रांट ग्रोवन थे जबकि सिकंदर हयात खान प्रथम भारतीय अध्यक्ष थे.
प्रश्न 4. नासा ने किस शक्तिशाली टेलिस्कोप को लांच किया है
उत्तर. नासा ने अंतरिक्ष की नई आंख जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप " jems web space teliscope" को लांच किया है यह अब तक की सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप है इससे ब्रह्मांड की उत्पत्ति की जानकारी मिलने की उम्मीद है यह पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर दूर स्थित की गई है यह इंफ्रारेड तरंगों को पकड़ने में भी सक्षम है जिन्हें अब तक की शक्तिशाली टेलिस्कोप हब्बल नहीं पकड़ पाती थी जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप में 21 फीट चौड़े सोने की परत के दर्पण का प्रयोग किया गया है जो बेरिलियम के 18 षटकोण टुकड़ों को जोड़कर बनाया गया है
भर्ती परीक्षा सम्बंधी जानकारी के लिए क्लिक करे 👇
प्रश्न 5. महापरिनिर्वाण दिवस किस महापुरुष की पुण्यतथि को बनाते हैं
उत्तर. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
प्रश्न 6. किस पिल pill को कोविड-19 के इलाज के लिए एफडीए से अप्रूवल प्राप्त हुई है
उत्तर. फाइजर द्वारा निर्मित Paxlovid को कोविड-19 के इलाज के लिए प्रथम पिल गोली के रूप में FDA से अप्रूवल प्राप्त हुई है
प्रश्न 7. किस राज्य ने धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का संरक्षण विधेयक 2021" Protection of Right to Freedom of Religion Bill, 2021, Anti-conversion Bill पास किया है
उत्तर. कर्नाटक राज्य ने
प्रश्न 8. विश्व स्वास्थ संगठन के अध्यक्ष है?
उत्तर. Dr Tedros Adhanom Ghebreyesus डॉक्टर टेड्रोस अधनोम घेब्रेसस
प्रश्न 9 .राजस्थान संघ लोक सेवा आयोग की स्थापना हुई थी
उत्तर. 22 दिसम्बर 1949 को
प्रश्र 10. "टोकामक "शब्द सम्बन्धित है
उत्तर . कृत्रिम नाभिकीय संलयन प्रक्रिया से
करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर हिन्दी