Current Affairs Quiz Today करेंट अफेयर्स क्विज Daily Current Affairs dated 28/12/2021
प्रश्न 1. वी जे डी VJD नियम क्या है और कहा लागू होता है
उत्तर VJD नियम , घरेलू क्रिकेट में 2007 से लागू है बारिश आ जाने या किसी अन्य कारण जैसे रोशनी इत्यादि की वजह से यदि मैच बीच में बंद करना पड़े तो परिणाम का फैसला वीजेडी नियम से होता है इसे हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में लागू किया गया जिसस जिससे विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल हिमाचल प्रदेश ने जीता इस नियम को सिविल इंजीनियर विजय देवन ने बनाया है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इसके समान डकवर्थ लुईस नियम लागू होता है
प्रश्न 2. Flax fuel vehicle "फ्लैक्सिबल फ्यूल व्हीकल " क्या होते हैं
उत्तर. FFVs को “दोहरे-ईंधन वाहन” या एक फ्लेक्स-ईंधन वाहन भी कहा जाता है। ये एक वैकल्पिक ईंधन वाहन हैं जो एक से अधिक ईंधन पर चलता है। यह इंजन आमतौर पर इथेनॉल या मेथनॉल ईंधन के साथ मिश्रित गैसोलीन पर चलता है। दोनों ईंधनों को एक सामान्य टैंक में स्टोर किया जाता है। ये वाहन द्वि-ईंधन वाहनों (bi-fuel vehicles) से भिन्न होते हैं, जिसमें दो ईंधन अलग-अलग टैंकों में जमा होते हैं और इंजन एक समय में एक ईंधन पर चलता है।
प्रश्न 3.UNSC आतंकवाद विरोधी समिति (UNSC Counter Terrorism Committee) 2022 की अध्यक्षता करेगा।
उत्तर. 10 वर्ष बाद भारत जनवरी 2022 में यूएनएससी आतंकवाद विरोधी समिति की अध्यक्षता करेगा
प्रश्न 4. नीति आयोग द्वारा जारी स्वास्थ्य सूचकांक 2021 में प्रथम स्थान पर कौन सा राज्य है
उत्तर . केरल
प्रश्न 5. राष्ट्रीय का तेल आयल पाम व्यापार शिखर सम्मेलन 2021 कहां आयोजित हुआ?
उत्तर. हैदराबाद, इससे पूर्व प्रथम शिखर सम्मेलन गुवाहाटी में आयोजित हुआ था
प्रश्न 6. हाल ही में राजस्थान राजस्थान के किन पर्यटक स्थलों पर लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण किया गया है
उत्तर. प्रदेश के पांच प्रमुख पर्यटक स्थल 1.जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर परिसर स्थित जय निवास उद्यान 2. मेड़ता में मीरा बाई स्मारक 3.चित्तौड़गढ़ के विश्व विख्यात दुर्ग 4. धौलपुर के मचकुंड में आकर्षक लाइट एंड साउंड शो तथा 5.जैसलमेर की ऐतिहासिक गडसीसर झील में लेजर वाटर शो का लोकार्पण किया गया है