Current Affairs Quiz Today करेंट अफेयर्स क्विज Daily Current Affairs dated 21/12/2021
दैनिक करंट अफेयर्स क्विज
प्रश्न. 1 ' मीट द चैंपियंस ' क्या हैं
उत्तर. प्रधान मंत्री जी के आह्वान पर ओलंपिक खिलाड़ी स्कूली बच्चों का मार्गदर्शन कर रहे हैं यह आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा हैं जिसकी शुरूवात ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने गुजरात से की थी हाल ही बजरंग पुनिया भी इससे जुड़े हैं
प्रश्न 2. "प्रलय" मिसाइल है
उत्तर. DRDO द्वारा स्वदेश में निर्मित सतह से सतह मार करने वाली मिसाइल है जिसका प्रथम परीक्षण एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड से किया गया है
प्रश्न 3. Covovax कोवोवैक्स क्या है?
उत्तर. हाल ही में WHO ने भारत में निर्मित कोरोना वैक्सिन को मंजूरी प्रदान कि है इसे सीरम इंस्टीट्यूट ने novavax नोवावेक्स के लाइसेंस पर इसका निर्माण किया है
प्रश्न 4. हाल ही में S 400 खबरों में रहा है यह सम्बन्धित है?
उत्तर. रूस से हाल ही में प्राप्त S 400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम है इसे पंजाब सैक्टर में तैनात किया गया है जो 400 किलोमीटर तक कि रेंज में किसी भी मिसाइल, एयरक्राफ्ट, ड्रोन को नष्ट कर सकती है
प्रश्न 5. आजादी का अमृत महोत्सव " AJADI KA AMRAT MAHOTSAV" कब प्रारम्भ हुआ ?
उत्तर. 12 मार्च 2021 से दांडी मार्च के 91 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधान मंत्री ने अमृत यात्रा का शुभारंभ किया जो 2022 में स्वंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 75 सप्ताहों तक 15 अगस्त 2023 तक मनाया जाएगा पीएम मोदी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव यानी आजादी की ऊर्जा का अमृत। आजादी का अमृत महोत्सव यानी स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणाओं का अमृत। आजादी का अमृत महोत्सव यानी नए विचारों का अमृत। नए संकल्पों का अमृत। आजादी का अमृत महोत्सव यानी आत्मनिर्भरता का अमृत। इस आयोजन में स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा . अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें "Aajdi ka Amrit mahotsav"