Current Affairs Daily Quiz Today 03/01/2022 करेंट अफेयर्स क्विज हिन्दी 03/01/2022
प्रश्न 1. "शारदा यमुना राजस्थान साबरमती लिंक प्रोजेक्ट" किससे संबंधित है
उत्तर नेपाल सरहद के हिमालय क्षेत्र में बहने वाली शारदा नदी का पानी अब राजस्थान हरियाणा गुजरात तक लाने का एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है जिसमें नेपाल में शारदा नदी पर 5 जलाशय बनाए जाएंगे इनमें से अतिरिक्त पानी को उत्तराखंड में यमुना में लाया जाएगा नहर के जरिए पानी को राजस्थान के सुकली नदी तक पहुंचाया सुकली नदी से पानी साबरमती नदी तक पहुंचेगा प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 1835 किलोमीटर होगी
प्रश्न 2. मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किस राज्य में हुआ है ?
उत्तर. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में
प्रश्न 3. भारत में नव वर्ष 2022 की रात किस प्रमुख मंदिर में भगदड़ के कारण कई लोगों की जान गई?
उत्तर वैष्णव देवी धाम जम्मू कश्मीर
प्रश्न 4. नाथद्वारा की चित्रकला को किस से विश्व विख्यात है
उत्तर नाथद्वारा की चित्रकला शैली पिछवाई चित्रकारी के नाम से विश्व विख्यात है गणतंत्र दिवस समारोह 2022 में राजपथ पर लगाई जाएगी राजस्थान के पिछवाई कला के कलाकार जतिन शर्मा ने 6 फीट ऊंची और 120 फीट लंबे कैनवास पर नाथद्वारा की पिछवाई कला उकेरी जो विश्व विख्यात है
प्रश्न 5. "एवरीडे : द फर्स्ट 5000 डेज" एक प्रमुख है?
उत्तर यह एक बहुत ही कीमती " एनएफटी" NFT नॉन फंजिबल टोकनटो है जिसे माइक विकेलमन ने बनाया है जो हाल ही में 500 करोड़ रुपए में बिकी है
रोजगार संबंधित समाचार व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए 👉 Join What's app Group
प्रश्न 6. कृपाल सिंह शेखावत किस कला के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर. महू गांव के कृपाल सिंह शेखावत को राजस्थान की मिट्टी भूल नहीं सकती यह उन्हीं की कला की जादूगरी है कि जयपुर की ब्लू पॉटरी कला आज दुनिया में प्रसिद्ध है जयपुर की नील मृदभांड ब्लू पॉटरी में परंपरागत हरे व नीले रंग का प्रयोग होता है कृपाल सिंह ने 25 रंगों का प्रयोग कर नई शैली बनाई जिसे कृपाल शैली कहा जाता है इसके लिए उन्हें पदम श्री , कलाविद व शिल्प गुरु की उपाधि से नवाजा गया ब्लू पॉटरी कला जयपुर से लुप्त होने के कगार पर थी कृपाल सिंह शेखावत ने इसे पुनः जीवित किया
प्रश्न 7. Financial Stability Report (FSR) वित्तीय स्थायित्व रिपोर्ट कौन जारी करता है?
उत्तर. RBI
प्रश्न 8. "Paxlovid "पैक्सलोविड एक प्रमुख है?
उत्तर. Pfizer द्वारा निर्मित Covid -19 की ओरल पिल जिसे FDA सेअप्रूवल प्राप्त हुई है
प्रश्न 9. भारत ने S-400 डिफेंस सिस्टम किस देश से आयातित किया है?
उत्तर रूस से , भारत और रूस के बीच 2018 में 5 S-400 डिफेंस सिस्टम खरीदने की 40000 करोड़ की डील हुई थी S-400 डिफेंस सिस्टम की खासियत
1.S-400 की सबसे बड़ी विशेषता इसका मोबाइल होना, इसे रोड के जरिए कही भी ले जाया सकता है। 2. इसका 92N6E रडार 600 km से आते मल्टीपल टारगेट को पहचान सकता है। 3. एक बार में 160 ऑब्जेक्ट को ट्रेक किया जा सकता है एक ऑब्जेक्ट के लिए दो मिसाईल छोड़ सकता है 4. S-400 में 400 इसकी रेंज को दर्शाता है अर्थात् भारत को जो सिस्टम मिला है वह 400 km दूर तक ऑब्जेक्ट को डिटेक्ट कर डिस्ट्रॉय कर सकता है
प्रश्न 10. नए साल के मौके पर किस देश में कारे जलाने का रिवाज है
उत्तर. फ्रांस , कार जलाने का चलन 1990 के दशक में स्ट्रॉसबर्ग में शुरू हुआ था गरीब युवाओं ने इसे विरोध के तरीके के रूप मे शुरू किया था
रोजगार संबंधित समाचार व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए 👉 Join What's app Group
राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण छात्रवृत्ति योजनाएं👉 Click Here
Current Affairs Daily Quiz Today करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर हिन्दी , Important current affairs daily, Gkraj.com