Devnarayan Girls Scooty and Incentive Scheme 2021-22 देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना 2021-22
आवदेन की प्रारंभ दिनाँक 03/01/2022 से 15/02/2022
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना 2021-22 से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे योजना का नाम योजना का उद्देश्य योजना के अंतर्गत दे लाभ योजना की पात्रता आवेदन प्रक्रिया संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध है आवेदन करने से पूर्व आवेदक अधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर देख लें जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है देवनारायण स्कूटी वितरण प्रोत्साहन राशि योजना की आवेदन तिथि 3 जनवरी 2022 से 15 फरवरी 2022 तक है devnarayan scooty yojana ,free scooty yojana, देवनारायण स्कूटी योजना
योजना का नाम एवं प्रभावित क्षेत्र
योजना का नाम देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना है यह नियम राज्य में पिछड़ा वर्ग में से अति पिछड़े वर्ग गुर्जर सहित पांच जातियां यथा 1.बंजारा बालदिया लबाना 2. गाड़िया लोहार गाडोलिया 3. गुर्जर गुर्जर 4.रायका रबारी देवासी 5.गडरिया गाडरी गायरी पर लागू होगी
योजना का उद्देश्य
पिछड़े वर्ग में से अति पिछड़े वर्ग में की छात्राओं को गुर्जर सहित पांच जातियां यथा 1.बंजारा बालदिया लबाना 2. गाड़िया लोहार गाडोलिया 3. गुर्जर गुर्जर 4.रायका रबारी देवासी 5.गडरिया गाडरी गायरी वर्ग की छात्राओं को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा तथा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक स्नातकोत्तर डिग्री परीक्षाओं में अधिक से अधिक अंक लाने उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने उच्च अध्ययन हेतु आकर्षित करने तथा आर्थिक सहयोग प्रदान करना है
रोजगार संबंधित समाचार व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए 👉 Join What's app Group
योजना के अंतर्गत देय लाभ
1. स्कूटी वितरण: - 1500 स्कूटी , 1 वर्ष का बीमा 2 लीटर पेट्रोल तथा छात्रा को सुपुर्द करने तक का वह राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा
2. प्रोत्साहन राशि : राजकीय महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत छात्रा (जो स्कूटी वितरण की वरीयता सूची में नहीं आ पाती है )उन्हें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष प्रतिवर्ष ₹10000 तथा इश्क स्नातकोत्तर में अध्ययनरत नियमित छात्रा को ₹20000 प्रति वर्ष राशि दी जाएगी
योजना की पात्रता
1. मूल निवासियों हो राज्य के अति पिछड़े वर्ग में शामिल हो। 2. किसी राजकीय महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत छात्रा। 3. छात्रा के माता-पिता अभिभावक संरक्षक पति की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से अधिक ना हो
आवदेन प्रक्रिया
संपूर्ण योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग की होगी आवेदन करने के लिए छात्रा के पास अपना जन आधर कार्ड होना अनिवार्य है
आवेदक को अपनी SSO ID से छात्रवृत्ति पोर्टल पर LOG IN कर वांछित वांछित दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा जिसे जिला नोडल अधिकारी आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग जयपुर को प्रेषित करेगा
रोजगार संबंधित समाचार व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए 👉 Join What's app Group
Official Notification Download here 👇
ONLINE APPLY 👉Click Here
राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण छात्रवृत्ति योजनाएं
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty and Incentive Scheme
Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Yojana
Chief Minister Higher Education Scholarship Scheme 2021-22
Category # Rajasthan Govt Scholarship Scheme , # Rajasthan Govt Important Yojana 2021# Scholarship Yojana , राजस्थान सरकार स्कालरशिप योजना devnarayan scooty yojana free scooty yojana
Govt Schemes in Rajasthan , Scholarship Yojana Rajasthan Govt Yojana Rajasthan Rajasthan Govt Scholarship Yojana छात्रवृत्ति योजना राजस्थान सरकार, Govt Scholarship Yojana Rajasthan