Current Affairs Quiz Today करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर हिन्दी Current Affairs Daily 21-23 जनवरी 2022
प्रश्न 1. दुर्लभ पृथ्वी तत्व Rare Earth Elements का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौनसा है
उत्तर। चीन
प्रश्न 2. पराक्रम दिवस कब मनाया जाता है
उत्तर. हाल ही में भारत सरकार ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को मनाने की घोषणा की है नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था नेताजी ने द इंडियन स्ट्रगल नामक एक पुस्तक लिखी , 1939 में ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना की थी 1941 में ये अफगानिस्तान और सोवियत संघ के रास्ते जर्मनी चले गए जहां इन्होंने 4500 भारतीय सैनिकों के साथ इंडियन लिजन Indian Legion की स्थापना की
प्रश्न 3. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण कहा किया गया?
उत्तर. 23 जनवरी नेताजी की जयंती पर इंडिया गेट पर नेता जी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया गया बाद में यहां ग्रेनाइट की प्रतिमा लगेगी
प्रश्न 4. राष्टीय सफाई कर्मचारी आयोग National Commission for Safai Karamcharis का कार्यकाल कब तक के लिए बढ़ाया गया है?
उत्तर. राष्टीय सफाई कर्मचारी आयोग का कार्यकाल तीन वर्ष बढ़ा कर मार्च 2025 तक कर दिया गया है सफाई कर्मचारी हाथ से मैला ढोने वाले लोग हैं राष्ट्रीय सफाई करमचारी आयोग का गठन 1993 में हुआ था वर्तमान में राष्ट्रीय कर्मचारी आयोग एक गैर सांविधिक निकाय के रूप में कार्य करता है इसका उद्देश्य हाथ से मैला उठाने वाले कर्मचारियों के नियोजन का प्रतिशत और उनका पुनर्वास अधिनियम 2013 के कार्यान्वयन की निगरानी करना है यह इस अधिनियम के दायरे में आने वाली शिकायतों के प्रति उचित कार्रवाई करता है
प्रश्न 5. हाल ही में अमर जवान ज्योति का विलय है किसने किया गया है
उत्तर. इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति काबिले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की अखंड ज्योति में किया गया है अमर जवान ज्योति का निर्माण भारतीय सैनिकों के एक स्मारक के रूप में जोग 1971 के भारत-पाक युद्ध की कार्यवाही में वीरगति को प्राप्त हुए थे की याद में किया गया था जिसका उद्घाटन 26 जनवरी 1972 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक National War Memorial का उद्घाटन 25 जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था राष्ट्रीय स्मारक में चार व्रत है अमृत चक्र,वीरता चक्र,त्याग चक्र,तथा रक्षक चक्र, स्मारक पर 25942 सैनिकों के नाम लिखे हुए हैं
Govt Job Notification WhatsApp Group
प्रश्न 6.हाल ही में बैंगनी क्रांति चर्चा में थी यह संबंधित है
उत्तर.लेवेंडर उत्पादन से ,जम्मू कश्मीर में डोडा जिले के गांव के लगभग 500 किसानों ने जो पहले मक्का की खेती किया करते थे धीरे धीरे लैवेंडर की खेती करना प्रारंभ किया जिससे उनकी आय में 4 गुना वृद्धि हुई
प्रश्न 7.इंडियन ओपन 2022 के पुरुष एकल वर्ग के विजेता कौन है
उत्तर. लक्ष्य सेन भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने विश्व चैंपियन लोह कीन यीव को फाइनल में हराकर इंडियन ओपन 2022 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम किया यह खिताब जीतने वाले यह तीसरे भारतीय पुरुष है
प्रश्न 8. सीमांत गांधी के नाम से कौन प्रसिद्ध थे
उत्तर. महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत रत्न से सम्मानित खान अब्दुल गफ्फार खान को सीमांत गांधी फ्रंटियर गांधी तथा बादशाह खान के नाम से भी पुकारा जाता है इन्होने खुदाई खिदमतगार नामक समाजिक संगठन तथा लाल कुर्ती आंदोलन भी चलाया
प्रश्न 9. समाचार पत्रों में सुर्खियों में रहने वाला शब्द नेट मीटरिंग Net Metring शब्द संबंधित है
उत्तर. केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय मंत्रालय की रूफ टॉप घर की छत पर सौर संयंत्र योजना से संबंधित है जिसमें बनने वाली अतिरिक्त विद्युत को डिस्कॉम द्वारा वापस खरीद कर ग्रीड को भेजा जाता हैं
प्रश्न 10. प्रधानमंत्री राष्टीय बाल पुरुस्कार में कितनी धनराशि प्रदान की जाती हैं
उतर. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार भारत में रहने वाले 5 से 18 वर्ष के बच्चो को जिन्होंने नवाचार, शेक्षिण उपलब्धि , खेल, कला एवं संस्कृति, समाज सेवा और बहादुरी जैसे 6 क्षेत्रों में असाधारण क्षमता और उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की हो। प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक, 1,00,000/- रुपये का नकद पुरस्कार और एक प्रमाण-पत्र दिया जाता है। ये बाल पुरस्कार राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में माननीय राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किए जाते हैं। प्रधानमंत्री हर साल इन पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत भी करते हैं। पीएमआरबीपी के विजेता हर साल गणतंत्र दिवस परेड में भी हिस्सा लेते हैं।
Govt Job Notification WhatsApp Group