Current Affairs Today दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर हिन्दी Current Affairs Quiz Today 18/01/2022
प्रश्न 1. भारतीय सेना दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर. प्रतिवर्ष 15 जनवरी को देशभर में भारतीय सेना दिवस मनाया जाता है इस वर्ष चौतरवा भारतीय सेना दिवस मनाया गया यह आजाद भारत के प्रथम भारतीय सेना प्रमुख फील्ड मार्शल k.m. करिअप्पा के 15 जनवरी 1949 को कार्यभार ग्रहण करने के सम्मान एवं याद में मनाया जाता है
प्रश्न 2. जस्टिस इंदु मल्होत्रा समिति किससे संबंधित है
उत्तर. प्रधान मंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के मामले की जांच से संबंधित यह समिति प्रधानमंत्री एवं अन्य संवैधानिक पदाधिकारियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक सुरक्षा उपायों पर सुझाव देगी
प्रश्न 3. मिशन अमानत किससे संबंधित है
उत्तर. हाल ही में पश्चिमी रेलवे के तहत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मिशन अमानत प्रारंभ किया गया है जिसका उद्देश्य रेल यात्रियों को अपना खोया हुआ सामान वापस पाने की प्रक्रिया को आसान बनाना है इसके तहत रेल यात्रियों के खोए हुए सामान का पता लगाकर उसका फोटो एवं विवरण वेबसाइट पर अपलोड कर देगा जिससे यात्री उसे पहचान कर आसानी से प्राप्त कर सके
प्रश्न 4. हाल ही में किस द्वीप पर समुद्र के भीतर ज्वालामुखी विस्फोट हुआ
उत्तर. Tonga Island पर The Hunga tonga जो टोंगा के Fonuafoou island पर स्थित है वहां अंडर वाटर ज्वालामुखी विस्फोट हुआ जिससे वहां सुनामी और विनाशकारी तबाई हुई
प्रश्न 5. बिरजू महाराज जिनका हाल ही में निधन हुआ किस कला से संबंधित थे
उत्तर बिरजू महाराज एक प्रसिद्ध कथक डांसर थे ये शास्त्रीय संगीत की तीनों शैली गायन, वादन और नृत्य में पारंगत थे इन्हें देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण प्रदान किया गया था
Govt Job Notification WhatsApp Group
प्रश्न 6.' जागरूक वोटर 'अभियान किस प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म ने शुरू किया है
उत्तर . Twitter द्वारा जागरूक वोटर अभियान शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य नागरिकों को वोट देने से पहले सही ज्ञान के साथ सशक्त बनाना है
प्रश्न 7. योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन का खिताब किसने जीता
उत्तर. लक्ष्य सेन ने इन्होंने पुरुष एकल फाइनल में सिंगापुर के मौजूदा विश्व चैंपियन लोह की यू को हराया
प्रश्न 8. Inequality Kills रिपोर्ट कोन जारी करता है व किस क्षेत्र से संबंधित है
उत्तर. ऑक्सफेम इंडिया की ineqality kills रिपोर्ट भारत में आय के स्तर की असमानता से संबंधित है इस रिपोर्ट में भारत को बेहद असमान देश बताया गया है क्योंकि भारत के शीर्ष 10 लोगों के पास 57% संपत्ति है वही नीचे की आधी जनसंख्या की हिस्सेदारी मात्र 13% है
प्रश्न 9. भारत की सबसे बुजुर्ग स्लाथ बीयर जिसकी हाल ही में मृत्यु हुई का क्या नाम था
उत्तर. गुलाबो , 40 की उम्र में भोपाल के वन विहार राष्टीय उद्यान
प्रश्न 10. चिप टू स्टार्टअप Chip to Startup C2S program किस से संबंधित है
उत्तर. यह प्रोग्राम 85000 योग्य इंजीनियर्स को प्रशिक्षित करना है इसके लिए इलेट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 100 आईआईटी,niit और प्रसिद्ध संस्थानों से आवेदन आमंत्रित किए हैं
Govt Job Notification WhatsApp Group