Current Affairs Today दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर हिन्दी Current Affairs Quiz Today 20/01/2022
प्रश्न 1. डूरंड रेखा Durand Line किन देशों के बीच स्थित है
उत्तर. यह पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मध्य की रेखा है जिसका निर्धारण 1893 में ब्रिटिश औपनिवेशिक सरकार के द्वारा किया गया था डूरंड रेखा की कुल लंबाई 2670 किलोमीटर है हाल ही में तालिबान सैनिकों ने डूरंड लाइन के बड़े हिस्से को नष्ट कर दिया
प्रश्न 2. हाल ही में कृत्रिम चंद्रमा का निर्माण किस देश द्वारा किया गया है
उत्तर. चीन ने एक कृत्रिम चंद्रमा का निर्माण किया है यह अंतरिक्ष यात्रियों को प्रशिक्षण करने तथा भविष्य के मिशन ओं के लिए चंद्रमा जैसी परिस्थितियां प्रदान करेगा इससे पूर्व चीन एक कृत्रिम सूर्य को भी विकसित कर चुका है इसका उपयोग में है सूर्य और तारों में स्वाभाविक रूप से होने वाली परमाणु संलयन प्रक्रिया को दोहरा कर असीमित स्वच्छ ऊर्जा के स्त्रोत के रूप में विकसित करेगा
प्रश्न 3. हाल ही में सुर्खियों में रहे गुरु रविदास का संबंध है
उत्तर. गुरु रविदास भक्ति आंदोलन के एक संत दार्शनिक कवि व समाज सुधारक थे उन्होंने जाति व्यवस्था को समाप्त करने का प्रयास किया उनका जन्म वाराणसी में 1377 में हुआ था रविदास के भक्ति गीतों को सिखों के धर्म ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब में शामिल किया गया है निर्वाचन आयोग ने गुरु रविदास जयंती समारोह के मद्देनजर पंजाब में विधानसभा चुनाव तिथि को आगे बढ़ा दिया है
प्रश्न 4. World employment and social Outlook Report किस संगठन द्वारा जारी की जाती है?
उत्तर. अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन International Labour Organization वर्ल्ड एंप्लॉयमेंट एंड सोशल आउटलुक रिपोर्ट 2022 में विश्व में रोजगार पर कोविड-19 के प्रभाव का विस्तृत वर्णन किया गया है यह रिपोर्ट चार स्तंभों के आधार पर मानव केंद्रित सुधारों की सिफारिश करती है समावेशी आर्थिक समृद्धि और विकास, सभी श्रमिकों की सुरक्षा, सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा तथा सामाजिक संवाद
प्रश्न 5. साइलेंट वैली मूवमेंट किससे संबंधित है?
उत्तर. यह आंदोलन केरल के वर्षा वनों के लिए साइलेंट वेली वेली को बचाने के लिए 1973 में MK Prasad द्वारा सेव द साइलेंट वैली मूवमेंट चलाया गया था यह पश्चिमी घाट के bio-diversity हॉटस्पॉट का हिस्सा है जो यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है साइलेंट वैली अपने हरियाली पेड़ पौधे व वन्यजीवों के लिए विश्व भर में जानी जाती है यह नीलगिरी जैव विविधता पार्क के अंतर्गत संरक्षित है
Govt Job Notification WhatsApp Group
प्रश्न 6. भारतीय नौसेना ने किस देश के साथ हाल ही में पैसेज अभ्यास PASEX संपन्न किया है?
उत्तर. रूस के साथ , भारतीय नौसेना के स्वदेश में डिजाइन और निर्मित की गई गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आई एन एस कोच्चि ने भाग लिया इसके अलावा भारत और रूस की नौ सेना के मध्य सामरिक द्विपक्षीय इंद्र अभ्यास संपन्न किया जाता है
प्रश्न 7. हाल हुई शोध के अनुसार किस पौधे की आग से कोरोना वायरस दूर किया जा सकता है
उत्तर . हिमालय पौधे रेड बुरांश Red Buransh ( Rhododendron) के फूलों के अर्क से कोरोनावायरस को दूर किया जा सकता है यह अध्ययन आईआईटी मंडी और नई दिल्ली के इंटरनेशनल सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने किया है Buransh बुरांश हिमालय और उत्तराखंड कश्मीर सिक्किम सहित उत्तर पूर्व में पाया जाता है बुरांश के फूलों से तैयार अर्क का इस्तेमाल कई रोगों में किया जाता है ह्रदय रोग जुखाम सिरदर्द बुखार मांसपेशियों का दर्द अब इस तर्क का इस्तेमाल कोविड के इलाज में भी किया जा सकेगा. Red Buransh नेपाल का राष्ट्रीय पुष्प है
प्रश्न 8. थोक मूल्य सूचकांक Wholsale Price Index (WPI) आधार वर्ष क्या है व किसके द्वारा जारी किया जाता है
उत्तर यह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार द्वारा जारी किया जाता है थोक मूल्य सूचकांक देश की मुद्रा स्थिति का एक संकेतक है थोक मूल्य सूचकांक WPI का आधार वर्ष अप्रैल 2017 से 2011-12 बनाया गया है
प्रश्न 9. हाल ही में समाचार पत्रों में रहने वाला Unicorn यूनिकॉर्न शब्द संबंधित है?
उत्तर. यूनिकॉर्न का मतलब कि उस स्टार्टअप का वैल्यूएशन 7 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है। दरअसल हाल ही में प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि अब से हर साल 16 जनवरी को देश में स्टार्टअप दिवस मनाया जाएगा।
प्रश्न 10. हाल ही में इंडोनेशिया Indinesia की नई राजधानी किसे बनाया गया है ?
उत्तर. इंडोनेशिया की नई राजधानी नुसंतारा (Nusantara) इंडोनेशिया की संसद द्वारा देश की राजधानी जकार्ता से कालीमंतन स्थानांतरित करने की मंजूरी के बाद नई राजधानी नुसंतारा होने की बात तय हो गई है।
Govt Job Notification WhatsApp Group