kalibai Bheel Medhavi Chatra Scotty Yojana 2020 कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scotty Yojana 2021-22 के ऑनलाइन आवेदन 3 जनवरी 2022 से 15 फरवरी 2022 तक किए जा सकते है
काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2021-22 से संबंधित सभी जानकारी जैसे योजना का उद्देश्य योजना की पात्रता आवेदन करने की प्रक्रिया संबंधित सभी जानकारी नीचे उपलब्ध है विस्तृत जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें जिसका लिंक नीचे दिया गया है
डूंगरपुर जिले में शिक्षा की अलख जगाने के लिए 19 जून 1947 को अपने प्राणों का बलिदान करने वाली बाला काली बाई वीर की स्मृति में काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना प्रारंभ की गई है इसमें मेधावी छात्राओं के लिए चल रही अन्य स्कूटी वितरण योजनाओं को एकत्रित कर अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं सहित लगभग 10000 छात्राओं को प्रतिवर्ष स्कूटी देने का लक्ष्य रखा गया है
योजना का उद्देश्य
राजस्थान राज्य के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा बारहवीं तक नियमित छात्रा के रूप में अध्ययन करने एवं कक्षा 12वीं में अधिक अंक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने तथा उच्च अध्ययन हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का प्रारंभ किया गया यह योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 1 अप्रैल 2020 से प्रभावी होगी वर्ष 2020 में बारहवीं कक्षा का परिणाम के आधार पर स्कूटी प्रदान की जाएगी
योजना हेतु पात्रता
1. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 65% प्राप्तांक उत्तरण तथा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75% प्राप्तांक से उत्तीर्ण छात्राएं जो राजस्थान के किसी भी विद्यालय में अध्यनरत हो
2. राजस्थान स्थित किसी भी महाविद्यालय से स्नातक डिग्री में प्रवेश लेकर नियमित तौर पर अध्ययनरत छात्रा
योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली कुल स्कूटी की संख्या का वितरण 50% राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को 25% निजी विद्यालयों की छात्राओं को तथा शेष 25% केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजकीय अथवा निजी विद्यालयों से उत्तीर्ण छात्राओं को
रोजगार संबंधित समाचार व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए 👉क्लिक करें
विभिन्न विभागों द्वारा योजना में प्रदान की जाने वाली स्कूटी ओं की संख्या
1. उच्च शिक्षा विभाग सभी वर्गों की छात्राओं हेतु
प्रत्येक जिले में 51 स्कूटी एवं राज्य में कुल 1690 स्कूटी
2. अनुसूचित जाति वर्ग की छात्राओं हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग। संपूर्ण राज्य में 1000 स्कूटी
3. अनुसूचित जनजाति की छात्राओं हेतु जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग संपूर्ण राज्य में 6000 स्कूटी
4. सामान्य वर्ग का आर्थिक पिछड़ा वर्ग एबीसी की छात्राओं हेतु माध्यमिक शिक्षा विभाग
संपूर्ण राज्य में 600 स्कूटी
5. अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं हेतु अल्पसंख्यक मामलात विभाग संपूर्ण राज्य में 750 स्कूटी
विभिन्न विभागों द्वारा पात्रता की शर्तों के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन देखें Official Notification👇
Official Notification Download
काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के क्रियान्वय नोडल विभाग आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग है
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scotty Yojana में कैसे आवेदन करें काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
PROCESS OF APPLY ONLINE
1. सर्वप्रथम विद्यार्थी को SSO ID के मध्यम से लॉगिन करना चाहिए
2. SSO ID पर उपलब्ध SCHOLARSHIP PORTAL पर क्लिक करें
3. अपनी प्रोफाइल अपडेट कर स्कॉलरशिप का चयन करे तथा डॉक्यूमेंट upload करे
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scotty Yojana के Step-by-step instructions for filling application form click here 👉 Download Instructions
link for apply online form click here
रोजगार संबंधित समाचार व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए 👉 Join What's app Group
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scotty Yojana Rajasthan Govt Yojana Important govt Yojana Rajasthan Govt Scholarship Yojana
Rajasthan Govt Scholarship Yojana Rajasthan Govt Important Yojana /Plan
Rajeev Gandhi Scholarship for academic excellence -2021
Devnarayan Girls Scooty and Incentive Scheme 2021-22
Chief Minister Higher Education Scholarship Scheme 2021-22
Category # Rajasthan Govt Scholarship Scheme , # Rajasthan Govt Important Yojana 2021# Scholarship Yojana , राजस्थान सरकार स्कालरशिप योजना फ्री स्कूटी योजना free scooty yojana Medhavi scooty yojana free scooty yojana rajasthan
Govt Schemes in Rajasthan , Scholarship Yojana Rajasthan Govt Yojana Rajasthan Rajasthan Govt Scholarship Yojana छात्रवृत्ति योजना राजस्थान सरकार, Govt Scholarship Yojana Rajasthan